राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष बोले संविधान की ओर उठने वाली ऊंगली तोडकर गला दबायेगे
मेरापुर फर्रुखाबाद। भारतीय राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप मौर्य ने सरकार के खिलाफ भडास निकालते हुये कहा है कि हम कानून जानते है
और संविधान के दायरे में ही रहकर काम करेगे। यदि कोई भारतीय संविधान की ओर ऊंगली उठायेगा तो उसकी ऊंगली तोडकर गला भी दबा देगे। आरपी मौर्य ने बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बुद्ध बिहार में आजतक24न्यूज़ को बताया कि हम योगी को मुख्यमंत्री और मोदी को प्रधानमंत्री क्यो माने। अब हम अपनी सरकार बनायेगे।
उन्होने भिक्षुओं की ओर इशारा करते हुये कहा कि ये ही हमारे माननीय है। इन्ही में किसी को प्रधानमंत्री व किसी को मुख्यमंत्री बनायेगे। 2-3 साल तक मेहनत करेगे और अगली बार हमारी सरकार बनेगी। 70 साल में कांग्रेस, भाजपा ने कुछ नही दिया और सपा, बसपा जैसी छोटी पार्टियों के बस की कोई बात नही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप मौर्य ने ही अपने दल के पैड पर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजा है।
जिसमे चित्रकूट स्थित विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और आजीवन कुलाधिपति रामभद्राचार्य के द्वारा बीते दिनों कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में हैपीनेस सेंटर के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर कही गई बातों का उल्लेख किया गया है। कुलाधिपति रामभद्राचार्य ने इस दौरान कहा था कि भारत 200 साल तक गुलाम रहा। भारतीय दर्शन को जितना कुचलना सम्भव था, सबने उतना कुचला।
उन्होने भारत को नपुंसक भी कहा है जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है। भारत की दयनीय दशा के पीछे भगवान बुद्ध को ही दोषी ठहराया है। भारत के वास्तविक इतिहास को कलंकित करने का प्रयास किया गया है। आरपी मौर्य ने सरकार से सबाल किया है कि अनेकों थानों में कुलाधिपति रामभद्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये शिकायती पत्र दिये गये है लेकिन अभी तक उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई क्यो नही हुई।