TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिव्यांग ने अंड के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

मेरापुर फर्रुखाबाद  । बीती रात दिव्यांग मानसिंह जाटव ने अंड के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जिससे परिवार में कोहराम मच गया। 

59 वर्षीय मानसिंह पुत्र स्वर्गीय सिद्धार्थ सिंह मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौडा़ निवासी था। 


बीते दिन मानसिंह कोतवाली कायमगंज के गांव हजरतपुर तेहरवीं की दावत खाकर शुक्रवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर वापस अपने घर पहुंचा था। 

शराब पीने को लेकर मान सिंह का उसकी पत्नी उर्मिला से विवाद हो गया इसी से गुस्साया मानसिंह बीती रात 8:00 बजे घर से बाहर खेतों की ओर चला गया और घर के सामने 100 मीटर की दूरी पर गांव के ही राम लड़ैते के खेत में खड़े अंड के पेड़ पर मानसिंह ने गमछे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली।


कुछ देर बाद रात्रि में ही मानसिंह का छोटा बेटा रवि गांव के लडकों के साथ अपने पिता को ढूंढने के लिये खेतों की ओर गया तभी उसने टार्च की रोशनी में अंड के पेड़ पर अपने पिता मानसिंह को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसके होश खराब हो गये और वह रोने चिल्लाने लगा शोरगुल सुन कर परिजन पडोसी लोगों के साथ घटना स्थल पर पंहुच गये और आंनन-फानन में मानसिंह को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया तब मानसिंह की सांसे चल रहीं थीं। परिजन मानसिंह को घर ले गये परिजन मानसिंह को अस्पताल ले जाने के लिये वाहन का इंतजाम कर ही रहे थे कि तभी रात्रि 9:00 बजे मानसिंह ने दम तोड़ दिया। घटना घटित हो जाने से परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे। शनिवार सुबह दस बजे मृतक के बडे़ भाई देशराज ने थाने जाकर फौती सूचना दर्ज कराई । पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट