TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाबासाहेब आंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई बड़ी धूमधाम से

कायमगंज फर्रुखाबाद। आज भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती बड़ी धूमधाम से 14 अप्रैल को मनाई गई--

बाबासाहेब अंबेडकर आज के दिन को समानता एवं ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाते हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने पंचशील पुस्तक भी लिखी अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे समझदार सामाजिक आर्थिक समानता स्थापित करने में सक्षम हैं

विजय सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा हिंदू कोड बिल बाबा साहब का सपना था कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ अंबेडकर समाज को और देश को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाई अंबेडकर जी ने छुआछूत के विरोधी थे रुद्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि सभी भक्तों के संविधान का पालन करना चाहिए और सभी लोगों को संविधान पढ़ना चाहिए भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सादर नमन करता हूं

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन