खेत में तंबाकू की रखवाली कर रहे वृद्ध को दबंगों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
कंपिल फर्रुखाबाद । पुलिस ने आज बुधवार को बताया कि कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम देवरईया निवासी तिलकराम शाक्य उम्र करीब 78 वर्ष कल मंगलवार रात्रि में घर से गांव समीपवर्ती एक खेत में खड़ी तम्बाकू की फसल की रखवाली करने गया था।
उसके विरोधियों ने सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई रामपाल सिंह ने घटना के संबंध में गांव के ही साहब सिंह, मोहित, अवधेश तथा एक अन्य ग्रामीण सहित के साथ रंजिश होने की तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी । घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फील्ड यूनिट ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की ।
थानाध्यक्ष जे0पी0 यादव ने मुकदमा कायम होने के साथ ही मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।
ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट