TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिले में मिले 200 कोरोना संक्रमित,एक मरीज की मौत

फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए संडे लाॅकडाउन का पहला दिन है। इसी बीच जिला मुख्यालय से आई रिपोर्ट में कोरोना के 200 मरीज मिले हैं। वहीं आज एक मरीज इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिले में निकले 200 कोरोना संक्रमितों सहित कुल संख्या 5842 पर पहुंच गई है। इसमें 925 मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं आज एक मरीज की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 101 पर पहुंच गई है। जबकि 4816 मरीज स्वस्थ होेकर अपने घर जा चुके हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट