TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ग्राम पंचायत पद के प्रत्याशी आर्येन्द्र यादव क़ो मिल रहा जन समर्थन

सोरों  कासगंज। जनपद कासगंज क्षेत्र के ब्लाक सोरों की ग्राम पंचायत कुमरौआ से शीलेन्द्र यादव पूर्व प्रधान के छोटे भाई आर्येन्द्र यादव को प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में लोगो से जीत का आशीर्वाद मिल रहा है।

ग्राम पंचायत कुमरौआ से प्रधान पद के प्रत्याशी आर्येन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय नत्थूसिंह यादव ग्राम कुमरौआ के मूल निवासी हैं। इन्हें ग्राम पंचायत कुमरौआ की सीट पर जनता के प्यार और आवाह्न पर मैदान में सेवाभाव से सेवा करने के लिए उतारा गया है। आपको बता दें ये बिना किसी भेदभाव के हिंदू व हिंदुत्व विचार धारा क़ो घर घर पहुंचाने वाले ग्राम पंचायत पद के प्रत्याशी आर्येन्द्र यादव व उनका पूरा परिवार इस नेक काम मे लगा हुआ है। 


आपको बता दें की कई ग्राम सभा व समाज मे अपनी अच्छी खासी पकड़ व छवि रखने वाले स्वर्गीय नत्थूसिंह यादव क़ो पुरे क्षेत्र में बड़े मान सम्मान से जाना जाता  रहा है। इसी के सहयोग से इनके पुत्र आर्येन्द्र यादव को ग्राम पंचायत प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में जनता की सेवा के लिए मैदान में उतारा गया है। आर्येन्द्र यादव क़ो सारी जनता के द्वारा अपार जन समर्थन मिल रहा है यही नहीं घर घर जा कर हर बड़े बुजुगों से जीत का आशीर्वाद भी मिल रहा है।


इसके साथ ही आपको बताते चले कि प्रधान पद के प्रत्याशी आर्येन्द्र यादव के बड़े भाई शीलेन्द्र यादव जो कि ग्राम पंचायत कुमरौआ से पिछली बार प्रधान रह चुके हैं और उन्होंने पिछले पांच सालों में जनता से अपार प्यार बटोरा है उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल मे जनता के लिए कुछ खास कार्य कराए हैं जो कि इस प्रकार हैं- 


◆ ग्राम पंचायत में लगभग सभी गलियों में इंटरलॉकिंग करवाई गई

◆ ग्राम पंचायत में लगभग 205 बिजली की लाइटें लगवाई गईं

◆ ग्राम पंचायत में लगभग 52 सोलर लाइटें लगवाई गईं

◆ ग्राम पंचायत में लगभग 36 नल लगवाए गए

◆ ग्राम पंचायत में लगभग 62 क्वाटर बनवाये गए


ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज़