TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज दिन रविवार 25.04.2021 को गांव जोगना खेड़ा में काली माता का भंडारा कृष्णा देवी जी की तरफ से किया गया

 ब्यूरो रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार 

 चंडीगढ 



गांव जोगना खेड़ा की कृष्णा देवी जी और उनके परिवार की तरफ से आज काली माता का भंडारा किया गया जिसमें पूरे गांव ने सहयोग दिया। गांव के सब लोग भंडारे में आए और परिवार की मदद की और सब ने मिलकर लंगर भी छका। सब ने मिलकर इस करोना महामारी से रक्षा करने के लिए माता रानी के चरनों में प्रार्थना भी की। कृष्णा देवी जी ने कहा कि इस भंडारे का खास मकसद पूरे संसार की भलाई और इस बीमारी से रक्षा मांगना है।







इस भंडारे में कृष्णा देवी, फक्कीरचंद, बंटी, दीपक, राज दुलारी, परमजीत कौर और सभी गांव वासी उपस्थित रहे