एटा में कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने के खेल का हुआ खुलासा
एटा। आपको पढ़ कर हैरानी तो होगी, लेकिन विषय ही इंसानियत को तार तार करने बाला हैं । क्योंकि संकट के समय में भी कुछ लोगों में पैसे की भूंख बनी हुयी हैं ।
ऐसे इंसानों पर शर्म तो आती हैं, लेकिन किया जाए तो क्या ? क्योंकि मानवीयता की अनदेखी कर संकट के इस समय में जमीर बेचकर नोट बटोरने बालों ने अमानवीयता की सारी हदें जो पार कर दी हैं । लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाने उतरी महिला शक्ति के रूप में जनपद की तेजतर्रार डीएम डा. विभा चहल भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहीं । नतीजा डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को कस्बा अलीगंज के पंचनाथ पैथोलॉजी सेंटर पर डिप्टी कलेक्टर विवेक राजपूत सहित अन्य अधिकारियों द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई । बताते हैं कि रविंद्र सिंह पुत्र खुशीराम द्वारा संचालित पंचनाथ पैथोलॉजी लेव पर फर्जी तरीके से कोरोना की रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। एसडीएम द्वारा की छापेमार कार्यवाई के दौरान पैथोलॉजी संचालक कोई वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नही कर सका। इतना ही नहीं जाँच पड़ताल में पता चला कि लैब संचालक रविंद्र सिंह अलीगंज सीएचसी पर संविदा के रूप में भी तैनात हैं । जो अत्यधिक पैसे कमाने के चलते अपनी लैब भी संचालित करता हैं । मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने पैथोलॉजी लैब को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट