TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

छापेमारी के दौरान दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

 

फर्रुखाबाद

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने छापेमारी में अवैध कच्ची शराब केे साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस को बरामदगी में 16 पेटी अवैध देशी शराब व स्कूटी मिली है। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना जहानगंज पुलिस ने एसओजी व आबकारी टीम के सहयोग से थाना जहानगंज क्षेत्र देशी शराब का ठेका नगला भाऊ मझगांव से 16 पेटी शराब व एक स्कूटी के साथ दो अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी सिंधौली थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ व अवनीश पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला भाऊ थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामदगी में मिली अवैध कच्ची शराब व स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेेल भेज दिया।