युवती के साथ किया दुष्कर्मःथी बेहोश देवर का दिया जहर खाकर दे दी जान
कायमगंज/ फर्रुखाबाद
पति के रिश्तेदार ने ही बेहोशी हालत में युवती के साथ दुष्कर्म किया पिटाई कर देवर के द्वारा दिया गया जहर खाकर युवती रोली ने जान दे दी।
रोली थाना कम्पिल के ग्राम भागीपुर उमराव निवासी सत्यराम यादव कि 20 वर्ष पुत्री थी रोली का 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा के ग्राम भगवंतपुर गोला कुआं निवासी शिवचरन यादव के पुत्र अवनीश के साथ विवाह हुआ था। ग्राम भागीपुर उमराव निवासी अश्वनी पुत्र सर्वेश ने रोली का विवाह कराया था रोली होली पर मायके गई थी।
तभी अश्वनी ने रोली से कहा कि अवनीश बीमार है चलो उसे देख आये यह कहकर अवनीश रोली को मायके से बुला ले गया रास्ते में उसने रोली को बेहोश कर दिया और उसे दिल्ली ले गया। वहां अवनीश ने रोली के साथ दुष्कर्म किया रोली के दिल्ली जाने की जानकारी मिलने पर देवर कुलदीप दिल्ली गया और रोली को दिल्ली से बेहोशी हालत लाकर परसो दोपहर मायके में छोड़ दिया। होश आने पर रोली ने अपनी मां महारानी को बताया की अश्वनी बेहोश कर दिल्ली ले गया था वहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया।
रिश्तेदार पर रेप का आरोप लगने पर कुलदीप ने रोली के घर जाकर कहा कि यह बदचलन है अब इसे घर पर नहीं रखेंगे। महारानी ने बताया कि कुलदीप ने बेटी को चरित्रहीन बताकर उसकी पिटाई की जब मैंने उसे बचाया तो मुझे भी कुलदीप ने मारा। कुलदीप रोली के सामने जहर फेंक कर यह कहकर चला गया किसे खा कर मर जा कुलदीप के जाते ही रोली ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर बेटी को बीती रात कायमगंज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ विपिन ने रोली का प्राथमिक उपचार कर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
एमपी शैलेश यादव रोली को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचा थोड़ी देर बाद ही रोली ने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने रोली के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कम्पिल थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि विवाहिता अपने गांव के ही सजातीय युवक के साथ दिल्ली गई थी। जब मैं घर वापस लौटी तो मां ने उसे डांट दिया तभी युवती ने जहर खा खाकर आत्महत्या कर ली है। उपनिरीक्षक मोहन सिंह युवती का पंचनामा भरने गए हैं तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।