TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती पूजा मिश्रा

 मुम्बई,

अपनी अदाओं से सुर्खियां बटोर रही पूजा मिश्रा। इस बेहतरीन अदाकार का जलबा देखते ही बनता है जब ये अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हैं।


पूजा एक बेहतरीन हॉलीवुड एक्टर हैं जो अपनी एक्टिंग से सुर्खियों में छा गई हैं।

आपको बता दे कि पूजा मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिग बॉस पर पूजा मिश्रा व सोनाली नागरानी की लड़ाई एक वाइरल वीडियो के रूप में बापस आई है।


इस वाइरल वीडियो में पूजा और सोनाली की लड़ाई में एक दूसरे के व्यवहार व गलतियों को दिखाया गया है।

आइए एक नजर डालें पूजा और सोनाली के झगड़े पर।



पूजा ने बिगबॉस के हर एपिसोड का रिकार्ड रखने के लिए लोंगों को बहुत बहुत धन्यबाद किया ।

यह एपिसोड बिगबॉस के सीजन 5 के 2011-12 में प्रसारित हुआ था।

इतना ही नहीं सेकेंडरी वीडियो को इंडियन बैड गर्ल्स क्लब के रूप में ट्विटर पर भी दिखाया गया था।


व्यूरो रिपोर्ट

 आजतक24न्यूज

मुम्बई