पुलिस और बाइक सवार के बीच विवाद
उज्जैन मध्य प्रदेश लोटी तिराहे पर पुलिस और बाइक सवार के बीच विवाद*
दो बाइक बाइक पर सवार 3 पुरुष तथा 1महिला लोटी तिराहे से गुजर रहे थे इस दौरान बगैर मास्क वालों की चेकिंग के लिए पुलिस तथा नगर निगम की टीम लगी हुई थी!!
इस दौरान बाइक सवार को रोका गया तथा आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला, पुलिस का कहना था मास्क नहीं लगा रखा है,वही शास्त्री नगर निवासी बाइक सवार का कहना था पुलिस ने लगा हुआ
मास्क निकालकर तोड़ दिया, एवं नगर निगम ने ₹200 का स्पॉट फाइन भी किया,याने हमें मारा भी और जुर्माना भी भरवाया !!
पूरी घटना तिराहे पर सीसीटीवी में कैद..विवादइतना बढ़ा कि मौके पर मौजूदपुलिस को नीलगंगा टीआई को बुलवाना पडा !!
टीआई के निर्देश परविवाद कर रहे दो लोगों को पकड़कर 188 में कार्रवाई की बात पुलिस द्वारा कही गई!!
ड्यूटी पर तैनात नीलगंगा थाने के एस आई से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मारपीट के लगाए गए आरोप बेबुनियाद है,वही पीड़ित पक्ष की महिला ने पुलिस पर अपने भाई के साथ मारपीट का आरोप लगाया है,एवं महिला अपने दूध मुहे बच्चे को लेकर पिता के साथ पुलिस कंट्रोल रूम एसपी साहब के पास गुहार लगाने पहुंची है,क्योंकि पति को पुलिस ने उठा लिया एवं महिला को नागदा जाना है !!
कुल मिलाकर सीसीटीवी फुटेज घटना का प्रत्यक्ष गवाह है !
व्योरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
आजतक24न्यूज़
उज्जैन मध्य प्रदेश