TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अधिकारियों, संभ्रान्त नागरिक एवं धर्म गुरूओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी का द्वितीय स्टेज का संक्रमण फैलाना प्रारम्भ हो गया है। सभी कोविड बचाव नियमों का पालन करें मास्क लगाये।

सभी संभ्रान्त नागरिक, धर्मगुरू एवं जनसामान्य से की अपील 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तिय बगैर समय गवाये कराये कोविड वैक्सीनेशन। प्रत्येक विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने सभी कर्मचारियों का 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अन्य प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि जगहा कोविड़ संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहां से आने वाले व्यक्ति अपना कोविड टेस्ट कराकर जनपद में प्रवेश करे। अन्यथा जनपद में प्रवेश करते ही कोविड टेस्ट कराए। यदि वह कोविड टेस्ट नहीं कराते है तो जनपद नागरिक होने के नाते जिला प्रशासन को तत्काल सूचना उपलब्ध करायें।

समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल, लोहिया अस्पताल में निःशुल्क कोविड टीका लगाया जा रहा है। सभी संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना टीका अवश्य लगवाये। कोविड की दोनो डोज अवश्य/समय पर लगवाई जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट