आम के पेड़ पर प्रेम प्रसंग में झूलती मिली छात्रा ऑनर किलिंग की आशंका
मेरापुर फर्रुखाबाद । शनिवार सुबह छात्रा आंति राजपूत का शव आम के पेड़ पर लटका मिला।
जिससे परिवार में कोहराम मच गया। आंति राजपूत मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी अतर सिंह राजपूत पुत्र चंद्रभान की 17 वर्षीय पुत्री थी।
शनिवार सुबह गांव के ही सर्वेश राजपूत के आम के बाग में आम के पेड़ पर छात्रा का शव लटका मिला।
पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरे ही गांव के सर्वेश राजपूत के बाग में आम के पेड़ पर पुत्री आंति का शव लटका मिला है मृत्यु का सही कारण जाने के लिए पोस्टमार्टम करवाना चाहता हूं।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की। महिला उप निरीक्षक इला सिंह ने शव का पंचनाना भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता के द्वारा फौती सूचना दर्ज कराई गई है उसके आधार पर पंचनामें की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सोबरन के परिवार के ही ध्यान पाल को छात्रा के परिजनों ने गांव के ही विजय की समर के पास से पकड़ लिया और उसे मार डालने के लिए जहां छात्रा का शव लटका था उसी जगह ले जा रहे थे यह सूचना जब ध्यान पाल की मां को हुई तो मां दौड़कर थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की कि मेरे लड़के ध्यान पाल को मृत छात्रा के चाचा ताऊ मार डालने के लिए पकड़ ले गए उपरोक्त लोग कह रहे थे इसको भी मृत छात्रा के साथ जलाएंगे पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर ध्यान पाल और छात्रा के चाचा ध्रुव सिंह, प्रदीप ,अमर सिंह पुत्र गण चंद्रभान को हिरासत में ले लिया और थाने भिजवा दिया।युवक सोबरन के भयभीत परिजन घर पर ताला लगा कर कहीं चले गए।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है कि ध्यान पाल को किस लिए मार डालने के लिए ले जा रहे थे पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट