सड़क हादसे में चार की मौत शव घर पंहुचते मचा कोहराम
मेरापुर फर्रुखाबाद । सड़क हादसे में कार सवार सिविल इंजीनियर आशुतोष यादव सहित चार लोगों की मौत हो जाने से परिवारों में कोहराम मच गया। आशुतोष थाना मेरापुर के ग्राम खलवारा निवासी सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार का 27 वर्षीय पुत्र था। आशुतोष दिल्ली की बिहार शिव नगर में रहकर सिविल इंजीनियर का कार्य करता था। वह बीते दिन थाना कमालगंज के ग्राम कुंडपुरा निवासी मामा के पुत्र 27 वर्षीय अनूप कुमार तथा दुर्गेश उनकी पत्नी तनू 3 वर्षीय पुत्री अंशिका व 5 वर्षीय पुत्री परी के साथ कार द्वारा घर जा रहे थे।
कार को अनूप चला रहा था जब कार रास्ते में मथुरा के माइल स्टोन 99 से गुजर रहे थे उसी समय असंतुलित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई और और बाद में आगरा जाने वाली गौतम बुद्ध नगर डिपो की बस में फंस गई। कार काफी दूर तक बस के साथ घसिटती चली गई जिससे आशुतोष,अनूप कुमार व वंशिका की कार मे ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रयास कर शव बाहर निकाले। घायल दुर्गेश, तनू व परी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे में परी के पैर टूट गए
परिजन आशुतोष व अनूप का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव लेकर घर पहुंचे। परिवार में हाहाकार मच गया शव को देखने वालों की भीड़ लग गई। परिजनों ने आशुतोष के शव का ढाई घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट