TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

स्वांस रोग से पीडित वृद्ध की मौत दूसरे भाई की हालत गंभीर

मेरापुर फर्रुखाबाद । स्वांस रोग से पीड़ित वृद्ध महाराम सिंह यादव की बीती रात एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई झब्बू सिंह की हालत गंभीर है। परिजन उनका फर्रुखाबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उपचार करा रहे हैं।

70 वर्षीय महाराम सिंह थाना मेरापुर गांव नगला खरा के निवासी थे।

मृतक के छोटे भाई विजय सिंह यादव ने पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है 

जिसमें कहा गया है कि मेरे 70 वर्षीय बड़े भाई महाराम सिंह व 65 वर्षीय छोटे भाई झब्बू सिंह एवं मैं काफी समय से सांस रोग से पीड़ित हूं विगत 31 मार्च की शाम 4:00 बजे उपरोक्त दोनों भाइयों की स्वास फूलने से अचानक तबीयत खराब हो गई 

दोनों भाइयों को उपचार के लिए फर्रुखाबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां बुधवार की रात महाराम सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई और छोटे भाई का इलाज चल रहा है। 

बड़े भाई के शव को हम लोग वहां से घर ले आए हैं। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराना चाहता हूं।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में अफवाह रही की होली पर प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई जहरीली शराब के सेवन से वृद्ध की मौत हुई है जबकि वृद्ध के परिजन शराब पीने की बात से इंकार कर रहे हैं।

शराब के सेवन से मरने की सूचना पर मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार, कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर, कायमगंज एसडीएम नरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, एसओजी  टीम  प्रभारी  जयप्रकाश सिंह एवं  आबकारी निरीक्षक ने मौके पर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाने पहुंचकर मामले की गहराई से जांच पड़ताल किए जाने के लिए सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट