TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पूर्व विधायक पुत्र सचिन यादव बोले फर्जी मुकदमा वालों को उनकी औकात बताएंगे

मेरापुर फर्रुखाबाद । सचिन यादव ने मेरापुर थाने के सामने समर्थकों को सम्बोधित करते हुये सपा नेता का बिना नाम लिए कहा कि इस  क्षेत्र के लोगों  ने ऐसे लोगों की उनकी  हैसियत उनकी औकात बताई है।

एक बार आप लोगों को मौका मिल रहा है आप लोग बता दो कि हमारा क्षेत्र किस तरह की राजनीत को पसंद करता है कैसे लोगों को पसंद करता है। किसके हाथ में हमारा क्षेत्र नेतृत्व देना चाहता है।

इस क्षेत्र में गलत आदमी को ना कभी घुसने दिया है न घुसने देंगे

इसलिये यह लडा़ई हमारे मान सम्मान की है क्षेत्र के मान सम्मान की है बहुत बड़ी ताकत है इस क्षेत्र में हमने बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी हैं। 

सन 2014 में इस क्षेत्र से हमें जितना सहयोग और समर्थन मिला इतना कहीं से नहीं मिला। इसलिए हमें गर्व है इस क्षेत्र से कि आप लोग कभी गलत निर्णय नहीं लेंगे।

और इस क्षेत्र का अच्छा आदमी प्रतिनिधित्व करेगा कोई बाहर का आदमी यहां नहीं घुस पाएगा फर्जी मुकदमा वालों को उनकी औकात बताएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट