TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में 2 बारातियों की मौके पर मौत, मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद। कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाराती गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। 

पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के गांव सिकन्दरपुर निवासी खुशीराम पुत्र बालकराम जाटव की बारात कार से कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मुडौर जा रही थी। जैसे ही बारात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव हथियापुर के निकट पहुंची, उसी दौरान ट्रैक्टर ने कार मेें टक्कर मार दी। जिससे कार में बैठे सुशील पुत्र राम भरोसे निवासी खजुरिया नगला व कार चालक शमसुद्दीन पुत्र मोहम्मद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं कार में सवार अन्य बाराती शोभित पुत्र शम्भूदयाल आदि लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जे0पी0 शर्मा ने मौके पर पहुंच गये और घायल बारातियों को डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक शमसुद्दीन की पत्नी चमन व बच्चे शिबू, तालिब, आरिफ, अयान आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट