युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान मचा कोहराम
मेरापुर फर्रुखाबाद । बीती रात युवक अर्जुन राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्म हत्या कर लेने से परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार सुबह सूचना पर पंहुची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अर्जुन मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी रामविलास का 25 वर्षीय पुत्र था।
जनपद हरदोई थाना हरपालपुर ग्राम मंगरोरा निवासी कैलाश चन्र्द की पुत्री चांदनी के साथ अर्जुन का करीब एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था।
बताया जा रहा है कि अर्जुन शराब पीने का आदी था। इसी कारण अर्जुन की पत्नी चांदनी अपने मायके चली गई थी।अर्जुन कई बार अपनी पत्नी चांदनी को ससुराल से बुलाने गया पर वह अर्जुन के साथ नहीं आई पत्नी के ना आने से अर्जुन काफी टेंशन में रहने लगा था।
सोमवार की रात करीब आठ बजे अर्जुन ने अपने घर के बरामदे की छत के कुंडे में मुफलर से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शव को फांसी के फंदे पर लटका देखकर परिजन रोने चिल्लाने लगे तो ऐसे में काफी ग्रामीणों की भीड़ लग गई।और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया ।
तब घटना की सूचना पत्नी को दी गई पत्नी मायके वालों के साथ ससुराल पंहुची और शव पर विलाप करने लगी।
अर्जुन के बडे़ भाई गोपी ने मंगलवार को मेरापुर थाने में घटना की फौती सूचना दर्ज करवाई।
इसी सूचना पर संकिसा चौकी इंचार्ज श्यामबाबू ने मौके पर पंहुच कर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट