नांद बनाने को लेकर झगड़ा महिला सहित तीन लोग घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद । जानवरों के लिए नांद बनाने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं।
एक पक्ष के शैलेंद्र कुमार पुत्र जंग सिंह ने द्वितीय पक्ष के विपनेश, मयंक ,पंचम पुत्रगण हरवीर सिंह, और हरवीर सिंह के खिलाफ थाने में सूचना दर्ज कराई है।
शैलेंद्र ने आरोप लगाया है मैं अपनी जगह में जानवरों के चारा खाने के लिए नांद बना रहा था इसी को लेकर अभियुक्त गणों ने मेरे और मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे पति पत्नी चोटिल हो गए।
द्वितीय पक्ष के विपनेश कुमार पुत्र हरवीर सिंह ने प्रथम पक्ष के जंग सिंह पुत्र सियाराम, शैलेंद्र पुत्र जंग सिंह के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विपनेश ने आरोप लगाया है कि अभियुक्त गण रास्ते में नांद बना रहे थे मेरे द्वारा विरोध किए जाने पर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी जिससे मैं घायल हो गया हूं।
दोनों पक्ष थाना मेरापुर ग्राम पमरखिरिया के रहने वाले हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट