विवादित जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद 5 लोग घायल
*
मेरापुर फर्रुखाबाद । दो पक्षों में खूंटा गाड़ने को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस बोली तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीक्रत कर लिया जायेगा। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी प्रथम पक्ष के शेरसिंह यादव पुत्र सरनाम सिंह द्वितीय पक्ष के रामलडै़ते यादव स्व. झब्बू सिंह में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है।
मंगलवार को सुबह दस बजे रामलडै़ते पक्ष विवादित जमीन पर खूंटा गाड़ने गया तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा देखते देखते ही दोनों पक्षों में लाठी डंडा, कुल्हाडी़ चल गई।
जिसमें शेरसिंह के भाई रामअनोखे व रामरक्षक और बेटे मुकेश कुमार व कुंवरपाल एवं अवधेश कुमार के गंभीर चोटे आईं हैं।
बताया जा रहा है कि राम रक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है खून की उल्टी आ रही हैं। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पंहुच कर मारपीट में घायल हुये उपरोक्त लोगों को उपचार के लिये सी एच सी मोहम्मदाबाद भिजवा दिया। जहां उनका उपचार हो रहा है।घटना के सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में पांच लोग घायल हुये हैं । रामलड़ैते पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटना की तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही उचित धारा में मुकदमा पंजीक्रत कर लिया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट