कोरोना को काबू पाने केलिए ग्राम प्रधान ने गांव में कराया सैनिटाइजर
फर्रुखाबाद कमालगंज। कोरोना को काबू पाने केलिए ग्राम प्रधान ने गांव में कराया सैनिटाइजर।
ब्लाक कमालगंज के ग्राम पंचायत कुम्हौली में कोरोना को हराने के लिए प्रधान जी ने पूरे गांव में कराया सैनिटाइजर ग्राम कुम्हौली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण भी कर रहे हैं सहयोग कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए गांव के प्रधान और ग्रामीण हुए सतर्क कोरोना को हराना है तो घर अंदर रहना है
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन