खेत की मेड़ काट कर फायरिंग करने के मामले में रिटायर्ड दरोगा अपने पुत्रों सहित फंसा
मेरापुर फर्रुखाबाद। रिटायर्ड दरोगा के दबंग पुत्र ने ट्रैक्टर से एक किसान के खेत की जबरन मेड जोत डाली।
किसान के विरोध किए जाने पर जान से मार देने की नियत से उसने गोली दी।
गोली लगने से किसान बाल-बाल बच गया।
इससे पहले दरोगा ने अपने पुत्रों के सहयोग से किसान की जमकर पिटाई कर उसके कपडे फाड़ दिये। और ट्रैक्टर से कुचल देने का भी प्रयास किया।
किसान की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्रों के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दरोगा के दबंग पुत्र हरराज को 315 बोर के एक तमंचे व एक कारतूस , एवं एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी शिवचरन यादव पुत्र बाबूराम ने गांव के ही रिटायर्ड दरोगा शाहूकार यादव पुत्र कप्तान सिंह और शाहूकार के दबंग बेटे हरराज व देशराज के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन रविवार की शाम करीब 4:00 बजे हरराज ने जबरन शिवचरन यादव के खेत की मेड़ ट्रैक्टर से जोत दी। जब शिवचरन ने मेड़ जोते जाने का विरोध किया तो हरराज ने शिवचरन के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की।
उसके बाद देशराज और शाहूकार ने पकड़ कर शिवचरन की पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए किसी तरह दबंग पिता पुत्रों के चुंगल से जान बचाकर शिवचरन मौके से भागा तो हरराज ने नाजायज तमंचे से शिवचरन के ऊपर जानलेवा फायर कर दिया। गोली लगने से शिवचरण बाल-बाल बच गया और वह वहां से भाग कर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने शिवचरन की तहरीर के आधार पर उपरोक्त पिता पुत्रों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक सोहेल खान को सौंप दी।
थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने बताया कि हरराज को एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रह है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट