TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योगी सरकार अगले महीने 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में भेजेगी पेंशन

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार अगले महीने 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में पेंशन राशि भेज देगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में योजना का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग को 1800 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है।

यूपी सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीब बुजुर्गों को 500 सौ रुपये प्रति माह की दर से भुगतान करती है। पहली तिमाही की राशि जून में दे दी जाएगी। वर्तमान में 51.5 लाख पेंशनर हैं।

सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 60 लाख करने जा रही है। नए बुजुर्गों के चयन की प्रक्रिया मई माह में ही पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। समाज कल्याण निदेशालय के संबंधित एक अधिकारी ने मीड़िया को बताया कि 60 लाख बुजुर्गों को पहली किस्त के भुगतान के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट के काल में शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में अगले माह राशि भेज दी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट