80 साल की उम्र में मई महीने की धूप दो पिछले 2 महीने से बैठे हैं किसान धरने पर निहंग सिंह
चंडीगढ़ । सेक्टर सतारा के मटका चौक पर पिछले 2 महीनों से बैठे हैं 80 साल के यह निहंग सिंह जो किसान धरने के सहयोग के लिए तपती धूप में भी बैठे हैं।
पिछले हफ्ते इनको यहां से प्रशासन ने उठाने की कोशिश की थी जिसे चंडीगढ़ की जनता ने आकर रोक दिया और निहंग सिंह जी के साथ खड़े हुए। इनकी सरकार से एक ही अपील है
कि जो तीन काले कानून किसानों के खिलाफ सरकार लेकर आ रही है उसे रद्द किया जाए और किसानों की मांगों को मानकर सरकार किसानों के हक में फैसला दे ताकि किसान दिल्ली के बॉर्डर से उठकर अपने घरों में सुरक्षित आ सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ