नवागुन्तक तीन प्रधानों सहित 43 लोग नामदज 270 अज्ञात लोगों पर कार्यवाही 30हजार समन शुल्क वसूला
मेरापुर फर्रुखाबाद । जीत की खुशी में जुलूस निकालने वाले तीन नवागुन्तक प्रधान सहित 43 लोग नामदज और 270 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने थाना मेरापुर ग्राम बसईखेडा़ निवासी नवागुन्तक प्रधान मुकेश उर्फ अवनीश, रुखसार , संजेश, दुर्वेश, आयुष, विमलेश, सुरेश, भूपेन्र्द, रजनेश, प्रमोद, टिंकू, ॠषिपाल, आदेश, सुवोध, अवधेश,सुमित,नगला खोटा निवासी सेवकराम, चरनसिंह एवं 100-150 अज्ञात लोगों पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मेरापुर थाने के दरोगा नर सिंह ने थाना मेरापुर के गांव संकिसा बसंतपुर निवासी नवागुन्तक प्रधान विशुन दयाल, महिपाल, रमेश, रामकिशन, अतुल दीक्षित, हरिओम, दिलीप, अशोक दीक्षित, पंकज दीक्षित, रामू दीक्षित, विवेक दीक्षित, लालजी और 100 अज्ञात लोगों पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मेरापुर थाने की महिला दरोगा इला सिंह ने थाना मेरापुर ग्राम उनासी निवासी नवागुन्तक प्रधान आमोद कुमार , शेरसिंह, दिनेश, रनसिंह, पुष्पेन्र्द, सुनील, प्रेमपाल, पुरुषोत्म, हरवीर, शिल्पी, हरिकेश, रिंकू, डोकरा और 10-20 अज्ञात लोगों पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार ने बताया कि उरोपक्त तीनों ग्राम प्रधानों ने प्रधान पद की जीत की खुशी में अपने अपने ग्रामों में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला था इस सम्बन्ध में महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीक्रत कर उपरोक्त प्रधानों से तीस हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़