युवक पर फायर झोंकने वाले अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार
मेरापुर फर्रुखाबाद। अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने थाना मेरापुर ग्राम नगला बीरबल निवासी वांछित आरोपी पृथ्वीराज पुत्र नाहर सिंह को एक तीन सौ पंन्र्दह बोर के तमंचे व 315 बोर के दो कारतूस एवं उपरोक्त गांव निवासी प्रवेश को 315 बोर के दो कारतूस व 315 बोर के दो खोखा कारतूसों सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उपरोक्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस बाकी वांछित आरोपी महादीपक, राकेश, जवाहरलाल की तलाश में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट