सिपाही अपने भाई व पिता सहित फंसा
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर ग्राम गुठिना निवासी नितिन पुत्र मान सिंह ने अपने गांव के निवासी सिपाही कमलकांत पुत्र ऐश्वर्यदेव व सिपाही के पिता ऐश्वर्यदेव पुत्र श्री दयाल और सिपाही के भाई करुणकांत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मुकदमें के अनुसार विगत 19 मई को बिना किसी बात के तिलक समारोह में नितिन के भाई भूपेन्र्द कश्यप के साथ
सिपाही कमलकान्त गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर सिपाही ने असहले से भूपेन्र्द पर फायर कर दिया।और इसी समय सिपाही के भाई करुणकान्त ने भूपेन्र्द के गोला फेंक कर मार दिया। जिससे भूपेन्र्द गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि कमलकान्त वर्तमान में कानपुर में एस ओ जी टीम में सिपाही पद पर तैनात है।
सिपाही बीते दिनों कानपुर से सरकारी पिस्टल लेकर छुट्टी पर घर आया था।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट