TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना को काबू पाने केलिए युवा ग्राम प्रधान ने कसी कमर

कमालगंज फर्रुखाबाद । कोरोना को काबू पाने केलिए युवा ग्राम प्रधान ने कसी कमर ।

कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत ताजपुर के युवा प्रधान ने गली व घरों को कराया सैनिटाइजर  कोरोना महामारी को देखते हुए  ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से की अपील कि बिना काम के घर से  बहार न निकले  और ज्यादा  से ज्यादा मास्क लगाएं रहे आप लोग अपने घरों में ही रहे तभी हम आप सब लोगों मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं ग्राम प्रधान ने गलीयो व घरों के बाहर और घरों के अंदर कराया सैनिटाइजर और ग्रामीणों को घरों के अंदर रहने की अपील की


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन