पुनपालपुर नव निर्वाचित प्रधान दीपक राजपूत की ओर से गांव की गलियों को कराया गया सैनिटाइजर
संकिसा फर्रुखाबाद। पुनपालपुर कोरोना महामारी से पूरा देश संकट में है। इस महामारी से निपटने के लिए गांवों में भी तमाम प्रयास किए जा रहे है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की ओर से लोगों को मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
ऐसे में ग्राम पंचायत पुनपालपुर की नव निर्वाचित प्रधान दीपक राजपूत की ओर से गांव की गलियों को सैनिटाइजर कराया गया।
कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए कहा कि इस वायरस से जीतने के लिए हम लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखना ही हम लोगों की जीत है।
सैनिटाइजर करवाते हुए लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
सड़क किनारे अपने जानवर न बांधने, शासन के निर्देशानुसार बाहर से आने वालों पर पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है।
कोरोना महामारी जैसी बीमारी से बचने के लिए टीम में शामिल आंगनबाड़ी कृष्ण कुमारी,आशा मिथलेश,मीना, राधा ,रामशखी आदि ने ग्रामीणों को जागरूक किया। सफाई कर्मी वीरेंद्र ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई। ग्रामीणों का कहना है। कि इस तरह से अगर साफ सफाई होती रही तो बीमारी से भी लड़ाई लड़ी जा सकती है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट