TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

इटावा बरेली हाईवे पर स्थित खिमसेपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइको में आमने सामने भिड़ंत 3 लोग घायल

 मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला तबलदार निवासी रोहित ब गौतम बाइक से  खिमसेपुर से नगला तबलदार  जा रहे थे ।

तथा गुलरिया नगला निवासी राजकुमार बाइक से खिमसेपुर जा रहा था इटावा बरेली हाईवे पर खीमसेपुर पेट्रोल के पंप के पास बाइको में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मदनपुर चौकी इंचार्ज बलराज भाटी मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को अपनी जीप से सीएससी ले गए गौतम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लोहिया के लिए रेफर कर दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट