ईंट पत्थर के हमले से पति पत्नी हुये घायल तीन के खिलाफ रिपोर्ट
मेरापुर फर्रुखाबाद। बिना बजह गाली गलौज कर दंपति को ईंट पत्थर मार कर घायल कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोला निवासी संजेश कुमार की पत्नी शालिनी देवी की तहरीर पर गांव के ही उमेश सिंह पुत्र बदन सिंह, बदन सिंह की पत्नी सुधा, और गीता पुत्री नामालूम के विरुध्द मुकदमा कायम कर लिया है।
मुकदमें के अनुसार गुरुवार को शालिनी अपने दरवाजे के सामने खड़ी थी कि तभी उपरोक्त आरोपित उसके साथ बिना किसी बात के गाली गलौज करने लगे विरोध किये जाने पर आरोपितों ने शालिनी को ईंट पत्थर मार कर घायल कर दिया बचाने पंहुचा शालिनी का पति तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे दंपति घायल हो गये। बाद में आरोपित जान माल की धमकी देकर मौके से भाग गये।पुलिस ने मामला कायम कर घायल दंपति को सीएचसी मोहम्मदाबाद उपचार के लिये भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट