रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला अज्ञात अधेड़ का क्षत-विक्षत शव
कायमगंज फर्रुखाबाद । कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव फजलेगंज के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात अधेड़ का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला है।
जिसकी गैंगमैन जानकारी रेलवे एवं पुलिस विभाग को दी। मौके पर आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस पहुंची ।और जांच पड़ताल की प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई जा रही है ।शव के पास एक बैग भी पड़ा मिला।
जिसमें आम रखे हुए पाए गए ।फिलहाल में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई है।अधेड़ की उम्र लगभग 50 वर्ष के लगभग बताई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट