TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

इंटरलॉक ईंट के चट्टे से टकराई बाइक चालक की मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद । युवक राहुल कुमार राजपूत की सड़क हादसे में मौत हो गई। 

जिससे परिवार में कोहराम मच गया। राहुल कुमार मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर निवासी संतोष कुमार राजपूत का 25 वर्षीय विवाहित पुत्र था।

राहुल राजपूत जनपद एटा कस्बा सराय अगहत से बाजार करके बाइक व्दारा सोमवार देर रात 7:30 बजे वापस घर जा रहा था जब वह संकिसा भोगांव मार्ग इंपैक्ट होटल संकिसा के सामने से गुजर रहा था कि तभी रोड के किनारे लगे इंटरलॉक ईंट के चट्टे से युवक की बाइक टकरा गई जिससे युवक सड़क पर दूर जा गिरा ।गिरते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। और बाइक भी क्षत्रिग्रस्त हो गई।

सड़क से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी आनन फानन में परिजन मौके पर पंहुचे और युवक को मोहम्मदाबाद सी एच सी ले गये । हालत गंभीर होने पर डा.ने प्रथम उपचार कर युवक को लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया जहां पंहुचते ही डा. ने युवक को म्रत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

कार्यवाहक थाना अध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि मेमो सूचना के आधार पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

युवक अपने भाई राजू और धर्मेंद्र से छोटा था। घटना के बाद से माता ब्रज रानी,पत्नी सरस्वती आदि परिजनों का  रो रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक के छोटे-छोटे ऋतिक व सुमन दो बच्चे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट 

मो 8865007133