नशेबाज दारोगा को एसपी ने किया निलंबित
कमालगंज फर्रुखाबाद। नशेबाज दारोगा की कार की टक्कर लगने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस लाइन में रहने वाले दारोगा विजय कुमार कार द्वारा ड्यूटी करने थाना कमालगंज जा रहे थे तभी कमालगंज में मनोज अस्पताल के सामने से गुजर रही कार से टक्कर लगने से घायल युवक को सीएचसी भर्ती कराया
नशेबाज दारोगा की कार को घेर लिया पुलिस मौके पर पहुंची नशेबाज दारोगा को हिरासत में लिया डाक्टर ने हालत गंभीर होने से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
घटना की जानकारी एसपी को मिली एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया । दरोगा के डॉक्टरी परीक्षण में शराब पीने की हुई है पुष्टि। बीती देर शाम कार की टक्कर से युवक अंकुर गुप्ता गंभीर घायल हुआ था ।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट