9 तारीख को मोहाली में पेरागोन स्कूल सेक्टर 69 में आईसीसी ह्यूमन राइट्स चंडीगढ़ की हुई मीटिंग
ब्यूरो रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
9 तारीख को मोहाली में पेरागोन स्कूल, सेक्टर 69 में आईसीसी ह्यूमन राइट्स टीम के नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर और पंजाब चंडीगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट श्री विजय के. कपूर ने एक समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न लोगों को अलग-अलग पदों से नवाजा गया। इस आयोजन के चीफ गेस्ट के तौर पर एक्स
एम. सी. सरदार मोहन वीर सिंह शेरगिल ने शिरकत की और उन्होंने अपने शुभ हाथों से सभी मैंबर्स को अलग अलग पदों से नवाजा। यह समारोह बहुत ही कामयाब रहा, ओर कोरोना के नियमों का पालन भी किया गया।सभी पदाधिकारियों को मेरा मेरी ओर से शुभकामनाएं धन्यवाद।