प्रेमी नामक युवक ने पर्यावरण दिवस पर गेंदा के पौधा लगाकर लोगों को दिया संदेश
मेरापुर फर्रुखाबाद । प्रेमी नामक युवक ने पर्यावरण दिवस पर गेंदा के 101पौधे लगाकर लोगों को संदेश दिया है।
थाना मेरापुर ग्राम खलवारा निवासी युवक हरीशंकर उर्फ प्रेमी कश्यप ने पर्यावरण दिवस पर खेत में गेंदा के 101 पौधे लगाए।
प्रेमी ने लोगों से अपील भी कि की पर्यावरण दिवस पर आप सभी लोग कम से कम 5-5 वृक्ष लगाएं।
ताकि आने वाले समय में आक्सीजन की कमी न हो सके।
आपको बता दें कि प्रेमी को वृक्ष लगाने से अति प्रसन्नता मिली ।
वृक्ष लगाने के बाद प्रेमी उनकी सिंचाई भराई भी समय - समय पर करता है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट