मकान में हुए विस्फोट से मलबे में दबकर एक की मौत दो किशोर बुरी तरह से झुलस गये
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाने के गांव देवसनी निवासी निरंजन दिवाकर के घर में जोरदार हुये विस्फोट से मेरापुर थाने के गांव साबहगंज निवासी राममहेश जाटव पुत्र रामसनेही की मलबे में दबकर मौत हो गई।
और राम महेश का 13 वर्षीय भाई अजित जाटव व निरंजन का 14 वर्षीय बेटा अनुराग बुरी तरह से झुलस गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल हुए दोनों किशोरों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी ने मलबे को हटाकर राममहेश के शव को बाहर निकाला।
शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
बाइक द्वारा राम महेश अपने भाई अजित के साथ निरंजन के घर शाम 3:00 बजे बोरी में विस्फोटक सामग्री लेकर पहुंचा था।
अनुराग ,अजित ,राम महेश मलबे में दब गये। किसी तरह अजीत झुलसा हुआ दूसरे दरबाजे से बाहर निकला।
जोरदार धमाके की आवाज सुनकर काफी लोग एकत्रित हो गए। एकत्रित हुए लोगों को अजीत ने बताया कि इसमें मेरा भाई और निरंजन का लड़का दव गया है। ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन किया और दबे हुए लोगों की ग्रामीण खोज करने लगे।
पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने निरंजन के बेटे अनुराग को भी मलबे से बाहर निकाल लिया था लेकिन राममहेश नहीं मिला सूचना पर थानाअध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे। और उन्होंने जेसीबी मंगवाकर राममहेश के शव को बाहर निकलवाया और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मलबे से छुट-पुट कर एक घंटे तक छोटे- छोटे धमाके होते रहे।
निरंजन का घर का सामान भी जलकर राख हो गया कुछ सामान मलबे में दबकर चकनाचूर हो गया।
घटना के समय राजकुमारी अपनी बेटी शिवांगी के साथ जानवर खोलकर घर पहुंची थी जो कमरे के पीछे टीन शेड में चारा खाने के लिए जानवर बांध रही थी जिस कारण दोनों मां बेटी बच गईं।
घर से आतिशबाजी चलाने वाली दो गन, रिंच पाना आदि भी मिले हैं।
गैस सिलेंडर भी फट गया।
आग काभी देर तक जलते रहने से अनुमान है कि भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री घर में अवैध तरीके से रखी गई थी।
निरंजन के बेटे अनुराग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राम महेश छ: भाई है जो शादी ब्याह में आतिशबाजी चलाने का कार्य करता है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मौके पर पंहुच कर निरंजन की पत्नी राजकुमारी से पूंछताछ की तो राजकुमारी ने बताया कि दो लडका बाइक से हमारे यहां आये
और मेरे जामुन के पेड़ पर जामुन खाने लगे उनके पास बोरी में कुछ था जो बोरी मेरे घर रख दी। कुछ देर बाद धमाका हो गया जिससे यह घटना घटित हो गई। मेरे पति नरंजन घर पर नहीं हैं छह दिन पूर्व हरपालपुर गये हैं । वह शादी विवाह में बुग्गी चलाते हैं।
एसपी ने राजकुमारी को अस्वासन दिया कि आपके बेटे का सही इलाज कराया जा रहा है जल्द ठीक हो जायेगा।
सी एम ओ, सदर एस डी एम , कायमगंज सिओ राजवीर सिंह गौर , कानूनगो जबर सिंह ने मौके पर पंहुच कर जांच पडताल की।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि निरंजन के पास आतिशबाजी बनाने का कोई लायसेंस नहीं है। जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट