TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विस्फोटक स्थल पर युवक का झुलसा शव मिलने से सनसनी फैल गई

मेरापुर फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना 6.50 बजे मौके पर पहुंचे उसके बाद सीएमओ भी पहुंचे। एसपी ने निरंजन लाल की पत्नी राजकुमारी से घटना के बारे में जानकारी की। राजकुमारी ने एसपी को बताया कि मैं जानवर खोलकर जब घर के निकट पहुंची तभी मकान में जोरदार विस्फोट हुआ बाइक से दो युवक एक बोरी लेकर आए थे।

जो मेरे दरवाजे पर लगे पेड़ पर जामुन खा रहे थे विस्फोट के बाद एक युवक दौड़ता हुआ घर के बाहर निकला। राजकुमारी ने बताया कि मैं उन युवकों को नहीं जानती और न ही उनका मेरे घर आना जाना था। तहसीलदार सदर राजू वर्मा कानूनगो जबर सिंह लेखपाल सर्वेश कुमार अश्वनी शाक्य मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि मृत युवक के परिजनों को दुर्घटना बीमा के 5 लाख रुपये दिलवाने का वायदा किया।

बताया गया कि विस्फोट के बाद युवक अजीत जाटव घर के बाहर निकला था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि करीब 4 बजे 112 नंबर पर सूचना मिली कि ग्राम देवसनी के एक घर में विस्फोट हुआ है जिससे छत गिर गई। मौके पर आकर जानकारी की गई तो पता चला कि मकान मालिक निरंजन लाल रंगशाला शादी में आतिशबाजी का कार्य करते हैं।

घर पर उनका 14 वर्षीय पुत्र अनुराग व परिचित अजीत पुत्र रामसनेही जाटव उम्र करीब 13 वर्ष व महेश उर्फ मुन्ना पुत्र रामसनेही जाटव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी साहिबगंज थे। जो आतिशबाजी का कार्य करते थे वह आज दिन में फर्रुखाबाद से आतिशबाजी लेकर आए थे। रास्ते में निरंजन के घर पर रुक गए जहां पर किसी कारण से आतिशबाजी मैं चिंगारी लगने से विस्फोट हो गया।

विस्फोट होने के बाद घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से बहुत जोरदार धमाका हुआ जिससे छत गिर गई। धमाके से अनुराग व अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया। महेश उर्फ मुन्ना की मकान में दबने से मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम मोर्चरी हाउस फतेहगढ़ भेजा गया।
एसपी ने बताया कि अजित व महेश भी रंगशाला में आतिशबाजी का कार्य करते हैं।