सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,द्वारा मनाया गया मास्क वितरण दिवस
चंडीगढ़ । सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , कुरूक्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के परिसर में , शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन में तथा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों सहित अनेक कोरोना योद्धाओं को मास्क वितरित करने में सहर्ष पूर्ण सहयोग कर सेवा कार्य में भाग लिया ।
यह सेवा कार्य आगामी दिनों में भी सुचारू रूप से चलता रहेगा
इस आयोजन में अशोक कुमार रोशा जी , सतपाल शर्मा ,जिला अध्यक्ष (सेवा भारती) , कृष्ण चंद्र रंगा जी,नगर अध्यक्ष , (सेवा भारती )दीपमाला जी , डॉ महिपाल जी , मोहनलाल नागरथ, धर्मपालजी , हरिसिंह जी , दीपक जी, मुख्य शिक्षक , पुष्कर जी , हितेंद्र जी और सतीश कुमार जी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई
सभी उपस्थित कर्मचारियों को मास्क वितरण करते समय , कोरोना नियमों का पालन और टीकाकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिये कोरोना काल में इस प्रकार के सार्थक और समाजहित के सेवा कार्य और जनजागरण के अभियानों को निरन्तर करते रहने के लिए श्री सतपाल शर्मा ने सभी से आग्रह कर विनम्र निवेदन किया ।
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ