महिला के ऊपर तमंचे से जानलेवा किया फायर बेटी का दबाया गला सोलह पर मामला कायम
मेरापुर फर्रुखाबाद । जमीनी विवाद को लेकर थाना मेरापुर के ग्राम नौली निवासी भीकम सिंह की पत्नी नन्ही देवी पर जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चलाई गई। और उसकी बेटी का गला दबाया गया।
इस मामले में पुलिस ने आठ महिलाओं सहित 16 हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
नन्हीं देवी ने अंगूरी, रूबी, शिल्पा, कुंजा,कल्पना, सावित्री, मोहिनी, गुड्डी, ब्रज रानी, जितेंद्र ,देवेंद्र ,अंकित, भूपेंद्र, पवन, सीटू एवं ब्रजराज सिंह उर्फ डीएम के विरुध्द रिपोर्ट कायम कराई है।
नन्हीं का आरोपियों से जमीन का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है आरोपी बीते दिन सोमवार को विवादित जमीन पर जबरन छप्पर डाल रहे थे। इसको लेकर नन्हीं की पुत्री रजनी घटना का वीडियो बना रही थी हमलावरों ने रजनी का फोन छीन कर दीवार में मार दिया। ब्रजराज ने नन्हीं को जान से मारने के लिए तमंचे फायर किया गोली लगने से नन्हीं व रजनी बाल-बाल बच गई और जान बचाकर मां बेटी अपने घर में घुस गईं।
तो पीछे से ब्रजराज, अंकित,जितेंद्र, देवेंद्र,भूपेंद्र, पवन भी उसके घर में घुस गये और आरोपियों ने रजनी को जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया जिससे रजनी बेहोश हो गई।
मां की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से भाग गए। मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने बेहोश रजनी के मुंह में पानी डाला तब जाकर रजनी काफी देर बाद होश में आई।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट