डॉ.अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे की हुई ऐतिहासिक जीत
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद ।मोहम्मदाबाद में कांटे की टक्कर एकतरफा हो गयी। डॉ.अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
जानकारी के अनुसार बब्बन को 116 मत हासिल हुए, जबकि विरोधी पंकज कुमार को महज 13 मत ही हासिल हुए। डॉ.सुबोध यादव की यह दूसरी शिकस्त है। अमित दुबे बब्बन और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
शान्तिपूर्ण मतदान खत्म होने से प्रशासन ने राहत की साँस ली है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ब्लाक कार्यालय पर कड़ी नजर रखे हुए थे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट