अल्लाह लिखे बकरे की सात लाख की लगी बोली लेकिन मालिक ज्यादा में बेचना चाहता है।
अल्लाह लिखे बकरे की सात लाख की लगी बोली लेकिन मालिक ज्यादा में बेचना चाहता है।
जनपद कासगंज के अरहर पुर गांव में एक बकरे पर अल्लाह लिखा पाया गया ।
कुदरत की परछाई आज भी जिंदा है किसी ना किसी रूप में आज भी देखने को मिलती हैं।
ऐसा ही एक सीन देखने को मिला जहां अरहरपुर में एक बकरे पर अल्लाह का सिम्बल देखने को मिला।
बकरे मालिक ने इसकी चर्चाएं सुर्खियों में वायरल की तो बकरे को खरीदने के लिए लोग आए।
जहां अलग अलग कीमत लगाई वहीं अगरा के सोनू नाम के शख्स ने 7 सात लाख रुपये की बोली लगा दी।
लेकिन मालिक मुकेश कुमार ने इनकार कर दिया क्यों कि वो अपने बकरे को ज्यादा कीमत में बेचना चाहते हैं।
न्यूज़ रिपोर्टर्स से मिलकर मुकेश ने बताया की इस बच्चे ने मेरे यहाँ जन्म लिया था फिर पालकर बड़ा किया । मुकेश को बकरे के बारे में बचपन में ही भांप लिया था कि ये कोई आम जानवर नहीं है । कुदरत का दिया बच्चा है जिस पर अल्लाह लिखा हुआ है।
अब मुकेश के बकरे को देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं और बकरे को खरीदने के लिए बोली लगा रहे हैं। वहीं सात लाख की बोली भी लग चुकी है।लेकिन मुकेश ने बताया कि मैं इसे ज्यादा में बेचना चाहता हूँ।
मुकेश ने बकरे को खरीदने के लिए सम्पर्क सूत्र-
Mob 9719811990 ,9368205726 बताये।
रिपोर्ट
आजतक24न्यूज
कासगंज