TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोहम्मदाबाद में डॉ० अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे व सुबोध यादव समर्थकों नें जबाबी नामांकन दाखिल किये

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद में डॉ० अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे व सुबोध यादव समर्थकों नें जबाबी नामांकन दाखिल किये। जिसके चलते समर्थकों में जबाबी नारेबाजी भी हुई।

गुरुवार दोपहर 12 बजे सपा नेता सुबोध यादव अपने साथपंकज कुमार और मोनू यादव के पुत्र प्रशांत यादव को नामाकंन दाखिल करानें के लिए लेकर आये। दोनों के नामांकन दाखिल किये। इसके  बाद सुबोध समर्थकों नें नारेबाजी भी कर दी।

इसके बाद दोपहर लगभग 12:28 बजे डॉ० अनुपम दुबे अपने भाई पूर्व व्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन का नामांकन करानें पंहुचे।उनके साथ सचिन यादव भी नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने बब्बन दुबे के तीन सेट नामांकन दाखिल किये। 

अमित दुबे ने ने आरोप लगाया क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलू निवासी नगला नारायण तथा रामू निवासी रूपनगर के नाम से किसी ने नामांकन पत्र खरीदा है जबकि नीलू तथा रामू नामांकन खरीदने नहीं आये । विकास खंड प्रमुख का चुनाव अब कांटे में फंस गया है।

क्योंकि डॉ० अनुपम दुबे और डॉ० सुबोध यादव आमने सामने आ गये है। खंड विकास अधिकारी सतीश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि नामांकन पत्र खरीदने वा


लों से हस्ताक्षर कराए जाते हैं अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच होगी।


पुलिस अधीक्षक नें परखी व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें विकास खंड कार्यालय पंहुच कर सुरक्षा व्यवस्था कजा जायजा लिया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट