TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह यादव ने ट्रेन में छूट गए बैग को डेढ़ घंटे में तलाश कर यात्री को किया वापस

फर्रुखाबाद। आरपीएफ चौकी प्रभारी फतेहगढ़ प्रशान्त सिंह यादव द्वारा गाड़ी संख्या 05037 में सैनिक के छूट गए बैग को डेढ़ घंटे में खोजकर यात्री को सुपुर्द कर दिया। बैग में सामान के साथ-साथ 4500 रुपये की नकदी थी। 

अपना सामान सुरक्षित पाकर सैनिक ने आरपीएफ का शुक्रिया अदा किया। पंजाब निवासी भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक निर्मल सिंह 05037 से कानपुर से फतेहगढ़ आ रहा था। फतेहगढ़ में अन्य सामान उतारते समय वह अपना बैग ट्रेन में ही भूल गया। जिस पर उन्होंने स्टेशन पर मौजूद रेलवे के स्टॉफ को अवगत कराया। जिस पर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह यादव द्वारा सैनिक से प्राप्त सूचना आरपीएफ चौकी प्रभारी कायमगंज चंद्रप्रकाश को दी गयी। कायमगंज स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर उक्त बैग को ट्रेन से बरामद कर लिया गया। फतेहगढ़ पहुंचने पर उ0नि0 प्रशान्त सिंह यादव द्वारा उक्त सैनिक को उनका बैग, सामान सुरक्षित सुपुर्द किया गया ।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट