TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला युवती का शव: परिजन मौके से फरार

कायमगंज फर्रुखाबाद । कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव लहरा निवासी विनोद के 20 वर्षीय पुत्री शिवानी का शव आज घर में लहूलुहान अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला

वही परिजन मौके से फरार बताए जा रहे हैं । युवती का परिजनों से आज सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ था ।मोहल्ले वासियों ने बताया कि सुबह डायल 112 आई थी। जिसके बाद समझा-बुझाकर पुलिस वापस चली गई थी। पुलिस जाने के लगभग एक घंटे बाद युवती का लहूलुहान अवस्था में शव घर के कमरे में पड़ा मिला। युवती के दाएं हाथ में छुरी है ।वहीं कोख में भी घुरी से हमल के निशान दिखाई दे रहे हैं। मौके पर भारी मात्रा में खून भी फैला हुआ है। घटना के बाद से परिजन मौके से फरार हो गए। सूत्रों द्वारा पता चला है कि युवती का विवाह फर्रुखाबाद के चांदपुर में 2 माह बाद होना था। इसी को लेकर परिजनों में विवाद आए दिन होता रहता था। विश्वस्त सूत्रों की माने तो युवती इस विवाह के लिए मना कर रही  थी। फिलहाल में लगभग घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और जांच-पड़ताल में जुट गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट