TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज नगर पंचायत मोहम्मदाबाद का किया औचक निरीक्षण

मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद।  जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मोहम्मदाबाद की गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखीं।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज नगर पंचायत मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की। जहां पता चला कि गौशाला में 52 गोवंश है। उनके भरण पोषण की गौशाला में बेहतर व्यवस्थाएं कराई गई। गौंवशों को भरण पोषण हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना आदि दिया जा रहा है।

वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को गौंशाला भारी मात्रा में गंदगी देखने को मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पानी की होद को बेहतर रुप से साफ सफाई कराई जाए।

 इसी के साथ जिलाधिकारी ने आस-पास के लोगों से जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि कि कुछ गाय अभी बाहर घूम रही है। यह सुनकर जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देशित किया कि घूम रही गायों को तत्काल रुप से पकड़वाकर गौशाला में लाया जाए। और उनके भरण पोषण की बेहतर व्यवस्था की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट