दुष्कर्म का न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मेरापुर फर्रुखाबाद । पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उपरोक्त आरोपी पंकज यादव व सतेंद्र यादव एवं पंकज के चार अन्य नाम पता अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
बीती 31 मार्च को थाना नबावगंज के एक मोहल्ला निवासिनी 25 वर्षिय युवती अपने भाई ओमपाल व मां के साथ अलीगंज से अपनी दवा लेने गई थी। वापस दवा लेकर अपने घर जा रही थी जब युवती की बाइक मेरापुर थाने के गांव रुखैया खालिगदादपुर के पास से गुजर रही थी कि तभी पहले से घात लगाये थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला दुली निवासी पंकज यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव व पंकज का भाई सत्येंद्र यादव उनके चार अन्य साथी नाम पता अज्ञात ने युवती की बाइक को रोक लिया और अचानक नाजायज हथियारों व लाठी-डंडों से युवती के साथ मारपीट करने लगे उपरोक्त लोगों ने युवती को बोलेरो के अंदर खींच लिया और सत्येंद्र यादव ने युवती के सीने पर तमंचा रख कर युवती के साथ पंकज व सत्येंद्र ने बारी-बारी कर दुष्कर्म किया।
उपरोक्त लोगों ने पीडि़त युवती के पर्स में रखे पांच हजार रुपये व एक सोने की अंगूठी भी लूट ली। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवती को उपरोक्त लोगों से मुक्त कराया मारपीट किए जाने से युवती घायल हो गई पीडिता यवती को उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया जहां से पीडि़त युवती को लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। पीडिता मेरापुर थाने गई जहां से पुलिस ने भगा दिया घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी गई तब पीडिता ने एसपी से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट