TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य डॉ सुबोध यादव के नेतृत्व में तहसील सदर फर्रुखाबाद में किया गया ऐतिहासिक प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य डा0 सुबोध यादव के नेतृत्व में तहसील सदर फर्रुखाबाद पर सपाईयों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फर्रुखाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष एंव ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता ने खुली लूट की है। ठीक 6 महीनें बाद सपा की भारी बहुमत की सरकार बनेगी। जिसमें एक-एक से चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा।

बताते चलें कि यूपी में सम्पन्न हुए जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख चुनाव में जमकर धांधली हुई है। इससे नाराज विपक्षी दलों ने योगी -मोदी की भाजपा सरकार पर बीते दिनों जमकर हमला बोला है। 

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रदेश की सभी तहसीलों पर लोकतंत्र की खुली लूट के विरोध में सपाईयों को प्रदर्शन करने के निर्देश दिये थे। जिसमें तहसील सदर फर्रुखाबाद का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत सदस्य डा0 सुबोध यादव को दी गई थी। 

श्री यादव ने सपाईयों के साथ सदर तहसील पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव समाजवादी पार्टी नहीं हारी है। यदि निष्पक्ष चुनाव हुआ होता तो समाजवादी पार्टी का ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनता।

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव में जिस तरह की लूट इस सरकार में हुई ऐसी लूट सारे देश में क्या दुनिया के किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं हुई। लेकिन मेरी नजर में उन्होने जो किया वह अच्छा किया क्योंकि उन्होने मुझे रास्ता दिखाया।

उन्होने जैसा काम किया अब वह भी भुगतने के लिए तैयार रहें। जिस दिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी उस दिन ऐसे अधिकारियों एंव पुलिस वालों से चुन -चुन कर बदला लिया जाएगा जिन्होने समाजवादियों के साथ अराजकता की एंव हमारे महिलाओं के लात मारी। उन्हें किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

श्री यादव ने कहा समयाभाव के चलते मैं ब्लाक प्रमुख चुनाव को पूरी गंभीरता से नहीं लड़ पाया। यदि मुझे 10 दिन का भी समय मिलता तो तथाकथित बाहुबली मोहम्मदाबाद का ब्लाक प्रमुख नहीं बनता। वहीं मुझे दो ब्लाकों की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें मैने एक पर चुनाव करा दिया वहीं दूसरे पर प्रशासन ने सत्ताबल के दबाव में पर्चा खारिज करा दिया। 
मैने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मात्र 5800 रुपयें खर्च किये 5 हजार रुपयें सिक्यिर्टी व 8 सौ रुपये का पर्चा खरीदा। इतने खर्च में मुझे 12 बोट मिल गये यह हमारे लिये बहुत बड़ी बात है। मैं उन 12 जिला पंचायत सदस्यों का आभारी हूं जिन्होने सत्ता की ताकत एंव उन पर दर्ज किये गये फर्जी मुकदमों के बावजूद उन्होने हमे वोट दिया।
 मेरे ऊपर अपहरण,लूट,हत्या का प्रयास जैसे फर्जी मुकदमें लगाये गये इसके बावजूद मैं डिगा नहीं। हमारी पार्टी के दो -दो पूर्व विधायक भी गद्दारी कर गये पता नहीं किस दबाव में? वर्तमान में जो जिला पंचायत अध्यक्ष बने है वह पूरी तरह फर्जी हैं वह लोकतंत्र का चीरहरण कर जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं। एक साल बाद न हीं ये जिला पंचायत होगें और न ही ये ब्लाक प्रमुख। यह सब समाजवादी पार्टी के होगें।

मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से भी यह कहना चाहूंगा कि चुनाव सिर्फ सत्ता में ही नहीं लड़े जाते चुनाव विपक्ष में भी लड़े जाते है। देश में सीआरपीसी और संविधान भी है। आप लोगों ने दो तीन दिनों में उसकी ताकत भी देख ली है। 

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष,पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह उर्फ मुन्नूबाबू ,चन्द्रपाल सिंह यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव,जिला महासचिव मंदीप यादव,प्रदेश प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत,करन सिंह , विवेक यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

        ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट