कथित प्रदेशाध्यक्ष परिजनों सहित के खिलाफ मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दायर
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाने के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी दूसरे पक्ष के रोशन लाल शाक्य पुत्र खुशीराम ने गांव के ही विपक्षी अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के कथित प्रदेश अध्यक्ष शिवकांत चतुर्वेदी व उसके पिता विजय बहादुर तथा उसके भाई अमित कुमार व अतुल कुमार के खिलाफ मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दायर कराया है।
विगत दिनांक 11 जुलाई की शाम करीब चार बजे रोशन लाल अपने खेत में खड़ी धान की पौध में समर सेविल से सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान शिवकांत अपने पिता व भाइयों के साथ हाथों में कुल्हाड़ी व सरिया एवं लाठी, डंडा तथा फावड़ा ले कर रोशन लाल के खेत पर पहुंचे
और रोशन लाल से बोले कि समर के पानी से हम सिंचाई करेंगे रोशन लाल ने शिवकांत से कहा कि मेरी थोड़ी धान की पौध सिंचाई करने के लिए शेष रह गई है उसके बाद आप पानी ले जाना इसी को लेकर उपरोक्त अभियुक्त गण रोशन लाल से गाली गलौज करने लगे रोशन लाल के विरोध किए जाने पर उनके ऊपर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा एवं सरिया तथा फावडाे से हमला कर दिया। जिससे रोशनलाल लहूलुहान हो गये। इसी बीच गांव के शीशराम जगपाल मौके पर पहुंच गए तभी अभियुक्त गण जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट